It is a widely known fact that former Indian cricket team captain Mahendra Singh Dhoni is a true motorcycle enthusiast and has many interesting bikes parked in his garage. Captain Cool has been consistent in showing his love for motorcycles on social media and somehow manages to take time out of his busy schedule to pamper his machines. Dhoni's wife Sakshi recently shared a picture of his husband's massive bike museum that is an astounding visual treat.
रातू (सिमालिया) स्थित नए फार्म हाउस में धौनी ने अपनी मोटरसाइकिलों के लिए एक बिल्डिंग बनाई है। उनके मुख्य आवास से 50 मीटर की दूरी पर स्थित ये बिल्डिंग देखने में एक शोरूम की तरह लगती है। दिलचस्प बात ये है कि उनके पास इन्हें चलाने का वक्त नहीं। साल के दिनों को मिला लें तो 30 से 35 दिन ही धौनी पिछले कई सालों से अपने घर में रह पा रहे हैं। इसका नतीजा ये हुआ उनकी अधिकांश बाइकेँ स्टार्ट ही नहीं होती।
#MSDhoni #MSDhonibikes #MSDhonibikeMuseum